चकिया और कसारी मसारी में PAC और RAF कड़ा बंदोबस्त, हर आने-जाने वाले पर है नजर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद के पुश्तैनी चकिया स्थित घर और कसारी मसारी कब्रिस्तान में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस-पीएसी के जवानों ने डेरा डाल रखा है। ये पूरा बंदोबस्त कई दिन तक रहने की बात सामने आ रही है। दरअसल शनिवार को अतीक के बेटे असद को कसारी मसारी के कब्रिस्तान में दफनाया गया है। इस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि उसकी मां शाइस्ता परवीन वहां आ सकती है,जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर था। सूत्रों के अनुसार ऐसा इनपुट मिला है कि अब शाइस्ता बेटे की कब्र पर फूल चढ़ाने की रस्म अदा करने के लिए वहां पहुंचेगी। जिसके चलते सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन बतौर साजिशकर्ता आरोपी हैं और उनपर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।  

वहीं दूसरी तरफ अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी घर पर भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसी के जवान तैनात हैं। शनिवार को अतीक के कई रिश्तेदार असद के जनाजे में शामिल हुए थे। जनाजे से लौटकर मृतक के घर जाने की परंपरा होती है। जिसके चलते यहां कोई बवाल न हो इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। अतीक के घर पर भी सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है। जहां हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।     


ये भी पढ़ें -प्रयागराज में दफनाया गया असद का शव, भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पढ़ा फातिहा  

संबंधित समाचार