प्रयागराज में दफनाया गया असद का शव, भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पढ़ा फातिहा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ में झांसी में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद का शव अब से कुछ देर पहले कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया। पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच दफ़नाने के बाद फातिहा पढ़ा गया। पुलिस ने अवरोध लगाकर आम लोगों का कब्रिस्तान में प्रवेश बंद कर दिया था। अतीक के परिवार से किसी ने भी अंतिम संस्कार में शिरकत नहीं की। केवल कुछ रिश्तेदार और अतीक के चकिया स्थित घर के पास रहने वाले कुछ पड़ोसी ही शामिल हुए। कयास लगाया जा रहा था कि असद की मां और उमेश पाल हत्याकांड में बतौर साजिशकर्ता शाइस्ता परवीन वहां आ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  

शव के साथ असद के  नाना हारून साथ रहे। स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जुटी हुई है। वहीं मोहम्मद गुलाम का शव पुलिस सुरक्षा में मेहदौरी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया।  

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: असद और गुलाम का शव पहुंचा कब्रिस्तान, पुलिस की कड़ी सुरक्षा - देखें Video

संबंधित समाचार