खटीमा में पेड़ों पर बनी मचानों में मिले कच्ची शराब के ड्रम, माफिया फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के जंगलों में नदी नालों के किनारे शराब की भट्ठी की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को आलावर्दी के जंगल में छापा मारा। यहां टीम को शराब भट्ठियों के साथ पेड़ों पर बनाई गई मचान में शराब तैयार होती मिली। टीम ने मौके पर शराब की भट्ठियों को नष्ट करते हुए 8 हजार किग्रा लाहन व 320 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। शराब माफिया फरार होने में सफल रहे। 
 

जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन और आबकारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने शनिवार की सुबह करीब आठ बजे अलावर्दी के जंगल के नदी नालों के किनारे छापा मारा। भनक लगते ही माफिया जलती भट्ठी व सामान छोड़कर फरार हो गए। आबकारी इंस्पेक्टर बिष्ट ने बताया कि टीम को 10 भट्ठी, 8 हजार लीटर लाहन और 320 लीटर कच्ची शराब मिली। टीम में उप आबकारी निरीक्षक जेपी सिंह, अरुण सिंह, जगदीश कुमार आदि शामिल रहे।