अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई तीन किलो हेरोइन, BSF ने किया बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अमृतसर। सीमा सुरक्षा कल (बीएसएफ) ने शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाक ड्रोन द्वारा गिराई गई नशीले पदार्थों की खेप जब्त की। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात लगभग साढे आठ बजे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव धनो कलां, जिला-अमृतसर के पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु (ड्रोन) की आवाज सुनी।

उन्होने बताया कि निर्धारित अभ्यास के अनुसार, सैनिकों ने फायरिंग करके ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी। सैनिकों ने गांव धनोए कलां के बाहरी इलाके में गेहूं के खेतों में ड्रोन और कुछ गिरने की आवाज भी सुनी। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र की प्रारंभिक तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने धनोए कलां गांव के गेहूं के खेत से एक बड़ा बैग बरामद किया जिसमें हेरोइन के तीन पैकेट बरामद हुए जिनका कुल बजन तीन किलो था। खेप के साथ एक लोहे की अंगूठी और चार चमकदार पट्टियां भी जुड़ी हुई पाई गईं।

ये भी पढ़ें -  मेड-इन-कश्मीर क्रिकेट बैट को मिली वैश्विक पहचान

संबंधित समाचार