Uttarakhand News: चारधाम यात्रा से पहले सीएम धामी पहुंचे हरिद्वार, शंकराचार्य से की मुलाकात, बोले- हर भक्त को दर्शन कराना हमारा ध्येय

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगदगुरु आश्रम पहुंचे और जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। साथ ही सीएम ने महाराज के साथ चारधाम यात्रा के बारे में चर्चा की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार का ध्येय, आने वाले हर श्रद्धालु को दर्शन कराना है। 

सीएम ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है, संतों का मार्गदर्शन जरूरी है। सरकार के कार्यों का फीड बैक मिलने से काम करने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।

13 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए कराया पंजीकरण

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने से यात्रा चुनौतीपूर्ण जरूर है। लेकिन सरकार एहतियातन हर कदम उठा रही है। कोविड गाइड लाइन के पालन के साथ यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना भी सरकार का काम है। अभी तक 13 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवा लिया है। सरकार का ध्येय है कि आने वाले हर यात्री को दर्शन कराये जायें साथ ही आजीविका चलाने वाले लोगों की रोजी रोटी पर भी कोई संकट नहीं न आये।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: एसटीएच में महिला डॉक्टर व नर्स कोरोना पॉजिटिव

संबंधित समाचार