पंजाब: पटियाला में आईपीएल मुकाबलों पर सट्टा लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पटियाला (पंजाब)। पंजाब के पटियाला से 'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) के मुकाबलों पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान रतन नगर निवासी कुलप्रीत और रंजीत नगर निवासी सोनू के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 13 मोबाइल फोन और 74,700 रुपये नकद बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में 'भारतीय दंड संहिता' (आईपीसी) और 'सार्वजनिक जुआ अधिनियम' की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : पुलिस और पत्थर माफिया गठजोड़ के विरोध में जन आंदोलन तेज करेगी भाकपा: महेंद्र पाठक 

संबंधित समाचार