बदायूं: सोमवार से शुरू होंगे नामांकन, नामांकन केंद्रों पर दिनभर चली तैयारी, 24 को आखिरी दिन

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बदायूं, अमृत विचार। जिले में नगर निकाय चुनाव दूसरे चरण में होंगे, जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। नामांकन प्रक्रिया सोमवार 17 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी, जो 24 तारीख को अपराह्न तीन बजे तक चलेगी।

शहर की मंडी समिति में नामांकन नगर पालिका परिषद बदायूं, ककराला और नगर पंचायत सखानूं, गुलड़िया और कुंवरगांव के नामांकन किए जाएंगे। नामांकन को लेकर रविवार को पूरे दिन तैयारी चलती रही। संबंधित अफसर व्यवस्था करने में जुटे रहे।  

नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। बदायूं में मतदान दूसरे चरण में 11 मई को होगा। सोमवार 17 अप्रैल से होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार नगर पालिका परिषद उझानी व नगर पंचायत कछला के लिए नामांकन मण्डी समिति उझानी के गेट नम्बर चार के पास बनी नई दुकानों में होंगे। नगर पालिका परिषद सहसवान व नगर पंचायत दहगवां के लिए तहसील सहसवान में नामांकन किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद बिल्सी व नगर पंचायत रुदायन और इस्लामनगर के लिए नामांकन तहसील बिल्सी में होंगे। नगर पालिका परिषद बिसौली व नगर पंचायत वजीरगंज, सैदपुर, फैजगंज एवं मुड़िया के लिए नामांकन प्रक्रिया तहसील बिसौली में होगी। नगर पालिका दातागंज एवं नगर पंचायत अलापुर, उसहैत व उसावां के नामांकन संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गनगोला दातागंज में होंगे।

रविवार को दिनभर अधिकारी और कर्मचारी मतदान केंद्रों पर बेरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं करने में जुटे रहे। पेयजल, छाया, प्रकाश व्यवस्था, रैम्प और वाहन पार्किग आदि की व्यवस्था रहेगी। 

चुनाव संपन्न होते तक निष्पक्षता से काम करें आरओ-एआरओ
बिल्सी, अमृत विचार: निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयार पूरी कर ली है। रविवार को बिलसी तहसील मुख्यालय पर एसडीएम महिपाल सिंह और तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह ने चुनाव में लगे सभी आरओ-एआरओ के साथ बैठक की।

बैठक में एसडीएम ने कहा कि नामांकन से लेकर मतगणना तक सभी आरओ व एआरओ काम पूरी तरह से निष्पक्षता से करें। ताकि किसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप न लग सके। एसडीएम ने बताया कि तहसील में नामांकन प्रक्रिया के लिए 10 कक्ष तैयार किए गए है।

छह कक्षों में नगर पालिका परिषद बिल्सी के लिए बनाए गए है। एक कक्ष में अध्यक्ष और पांच कक्षों में सभासदों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। दो-दो कक्ष नगर पंचायत इस्लामनगर और रुदायन के लिए बनाए गए है। इनमें एक कक्ष में अध्यक्ष और दूसरे में सभासदों के नामांकन होंगे, जो पूरी तरह से सुरक्षित होंगे। इसके लिए यहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार रविंद्र प्रताप, नायब तहसीलदार अरुण कुमार सिंह, मोहित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : राहुल ने कोलार में ओबीसी का अपमान करने को लेकर की भाजपा की निंदा

संबंधित समाचार