पहली बार इजरायल की यात्रा पर आएंगे ईरान के आखिरी शाह के बेटे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

यरुशलम। ईरान के निर्वासित युवराज का इस हफ्ते इज़राइल की यात्रा पर आने का कार्यक्रम है। यह यात्रा ईरान के शाह के तौर पर उनके पिता के कभी इज़राइल के साथ रहे अच्छे रिश्तों को बताती है। हालांकि ईरान की मौजूदा सरकार और इज़राइल के बीच शत्रुतापूर्ण संबंध हैं। ईरान में 1979 में हुई इस्लामी क्रांति से पहले वहां के आखिरी शाह के बेटे रज़ा पहलवी ने रविवार को कहा कि वह ईरानी लोगों की ओर से दोस्ती का संदेश देंगे। 

इज़राइल की खुफिया मामलों की मंत्री गिला गैमलियल ने कहा कि वह सोमवार रात को इज़राइल के वार्षिक ‘होलोकास्ट’ (यहूदी नरसंहार) स्मृति कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके मुताबिक, पहलवी विलवणीकरण संयंत्र व ‘वेस्टर्न वॉल’ की भी यात्रा करेंगे और स्थानीय बहाई समुदाय के प्रतिनिधियों तथा ईरानी मूल के इज़राइली यहूदियों से भी मुलाकात करेंगे। गैमलियल ने उनके देश की पहली बार यात्रा पर आने के पहलवी के ‘“बहादुर फैसले” की तारीफ की। मंत्री ने कहा कि युवराज एक अलग नेतृत्व का प्रतीक हैं और शांति एवं सहिष्णुता के मूल्यों का नेतृत्व करते हैं। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान : शहबाज के मंत्री Mufti Abdul Shakoor की सड़क हादसे में मौत, पुलिस हिरासत में पांच लोग

संबंधित समाचार