निकाय चुनाव: बरेली कॉलेज और कलेक्ट्रेट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू
बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आते ही जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। 17 अप्रैल यानि आज से निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आज 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हो गई। पहले दिन हालांकि किसी भी पार्टी के उम्मीदवारों के आने की उम्मीद नहीं थी। कुछ लोग नामांकन फार्म खरीदते नजर आए। नामांकन प्रकिया 24 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। नगर निगम महापौर के लिए उम्मीदवार न्यायालय कक्ष अपर उप जिलाधिकारी सदर में नामांकन प्रकिया कराई जा रही है।
वहीं, बरेली कॉलेज में नगर निगम पार्षद, नगर पंचायत ठिरिया निजामत खा, नगर पंचायत रिठौरा व नगर पंचायत धौरा टांडा के लिए नामांकन कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सरकारी अस्पताल के पास मिला नवजात का शव, इलाके में मचा हड़कंप
