Agniveer recruitment:  छात्रों की समस्या का निकला समाधान... अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने वाले छात्र अगले सेमेस्टर में होंगे प्रमोट

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की समस्या का समाधान प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन की बैठक में निकल आया है। ऐसे छात्र जो दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट होंगे, हालांकि अब उन्हें छूटे सेमेस्टर की परीक्षा बाद में देनी होगी। 

आपको बता दें कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सेमेस्टर की परीक्षा एक ही दिन होने से पीजी कॉलेज कोटद्वार के छात्र असमंसज में थे, जिसका समाधान अब निकल आया है। 

पानी की टंकी पर चढ़े थे छात्र संघ पदाधिकारी

विवि की सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कराए जाने की मांग के लिए छात्र संघ पदाधिकारी शनिवार देर शाम महाविद्यालय परिसर में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। तब एएसपी एससी सुयाल ने रविवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन से वार्ता कराए जाने का आश्वासन देकर आंदोलन कर रहे छात्र संघ पदाधिकारियों को टंकी से नीचे उतारा था।

अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने या परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग

रविवार को महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. प्रवीन जोशी, छात्र अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, महासचिव शुभम घिल्डियाल, कोषाध्यक्ष मेघा, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनपी जोशी, परीक्षा नियंत्रक विजय प्रकाश श्रीवास्तव और कुलसचिव खेमराज भट्ट के बीच वर्चुअल वार्ता हुई। जिसमें छात्रसंघ पदाधिकारियों ने अग्निवीर भर्ती देने के लिए जाने वाले छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने या महाविद्यालय की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की।

छात्र दूसरे सेमेस्टर में होंगे प्रमोट

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट होंगे। हालांकि छात्रों को अपने सेमेस्टर की परीक्षा बाद (प्रथम सेमेस्टर वाले तृतीय सेमेस्टर में व द्वितीय सेमेस्टर वाले चतुर्थ सेमेस्टर) में देनी होगी। जिसके बाद छात्रों में खुशी का माहौल है। 

यह भी पढ़ें- हरिद्वार: दरोगा साहब पकड़े गए 20 हजार की घूस लेते, धोखाधड़ी के मामले की कर रहे थे जांच