Lucknow Nikay Chunav 2023 : नगर निकाय चुनाव में आज मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में तेज गर्मी के बीच नगर निकाय चुनाव का सियासी पारा भी चढ़ता ही जा रहा है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था। इस दौरान भाजपा,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मेयर पद प्रत्याशी समेत अन्य पाटियों के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सोमवार को 10 मेयर पद के प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जबकि तीन मेयर पद के प्रत्याशियों ने रविवार को ही अपना नामांकन दाखिल करा दिया था। 

दरअसल, सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था। इसी दिन कांग्रेस ने लखनऊ के मेयर पद प्रत्याशी की घोषणा की। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी संगीता जयसवाल ने आज नामांकन दाखिल किया। वहीं सोमवार के दिन ही लखनऊ से भाजपा की मेयर पद प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने भी नामांकन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहे।

सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में पांच प्रत्याशी निर्दलीय के तौर पर अपना भाग्य अजमाने  के लिए मैदान में उतरे हैं।

इसके अलावा 16 अप्रैल को शाहीन बानो (बहुजन समाज पार्टी), आशा मिश्रा ने ( निर्दलीय) और वंदना मिश्रा ने (समाजवादी पार्टी) से अपना नामाकन दाखिल किया था। 

सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नाम

1. सुषमा खर्कवाल (भारतीय जनता पार्टी)
2. मिथिलेश सिंह (निर्दलीय)
3. अल्का पांडेय (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी)
4. मधु सेन (लोक दल)
5. मंजू दोहरे (निर्दलीय)
6. संगीता जयसवाल (काँग्रेस पार्टी)
7. अंजू भट्ट (आम आदमी पार्टी)
8. नलिनी खन्ना (निर्दलीय)
9. लक्ष्मी कुशवाहा (निर्दलीय)
10. उषा त्रिपाठी (गांधियन पीपल्स पार्टी)

यह भी पढ़ें : लखनऊ : ग्रामीण इलाके के कैंसर पीड़ित मरीजों को इलाज देने की तैयारी, केएसएससीआई और जेसीएचसीआई के बीच हुआ समझौता

संबंधित समाचार