हल्द्वानी: शिक्षिका को प्राथमिक विद्यालय में घुसकर पीटा, आरोपी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

घटना के वक्त कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी शिक्षिका

हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षिका स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थी। तभी दो युवक स्कूल में घुस गए और शिक्षिका को बुरी तरह पीट दिया। उन्होंने शिक्षिका के साथ अभद्रता भी की, लेकिन जब स्टाफ के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने मुखानी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए एक आरोपी के नाम का खुलासा भी किया है। 
 

कमलुवागांजा स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या भगवती रौतेला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 अप्रैल की सुबह करीब 10-15 बजे स्कूल में कक्षाएं चल रहीं थीं। वे और एक सहायक अध्यापिका उस समय स्कूल से सटे दूसरे स्कूल में बच्चों को दवा वितरण कर रही थीं। उसी दौरान प्राथमिक विद्यालय से महिला शिक्षिका के चीखने की आवाज आने लगी।

अनहोनी की आशंका पर दोनों स्कूल पहुंची तो देखा कि दो युवक स्कूल में घुस आए हैं और वो बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका को पीट रहे थे। शोर सुनकर मौके पर स्कूल के अन्य अध्यापक और भोजनमाता मौके पर पहुंच गए। खुद को फंसता देख दोनों आरोपी गाली-गलौज करते और जान की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था