BJP नेताओं के खिलाफ टिप्पणी, गुजरात के आप नेता गोपाल इटालिया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सूरत। गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल इटालिया को भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने से जुड़े एक मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। आप नेता के खिलाफ यह मामला दो सितंबर 2022 को सूरत के उमरा पुलिस थाने दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: आईटीबीपी मुख्यालय में लगी आग, बुझाने में लगीं दमकल की पांच गाड़ियां

उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया मंचों पर ‘अपलोड’ किये गये एक वीडियो संदेश में प्रदेश भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल और गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘गुंडा’ कहा। इटालिया ने अपने सहकर्मी मनोज सोरठिया पर अगस्त 2022 में सूरत में हुए कथित हमले के बाद वीडियो अपलोड किया था।

वीडियो संदेश में इटालिया ने पाटिल और संघवी के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था तथा कहा था कि सोरठिया पर हुए हमले को भाजपा के गुंडों ने अंजाम दिया है। मामले की जांच सूरत अपराध शाखा कर रही है, जिसने दिन में इटालिया को गिरफ्तार किया। जमानत पर रिहा किये जाने के बाद, इटालिया ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई का लक्ष्य उन्हें परेशान करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के बयान एक-दूसरे के खिलाफ सभी नेता देते हैं। सिर्फ मेरे खिलाफ ही प्राथमिकी क्यों दर्ज की गई? वे (पुलिस और सरकार) अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं।’’

इटालिया के खिलाफ मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि), 504(शांति भंग करने के लिए उकसाने के मकसद के साथ इरादतन अपमान करना), 505-1बी (सरकार या आम जन के खिलाफ अपराध के लिए व्यक्ति को भड़काने का आपराधिक कृत्य), और 469 (प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से फर्जीवाड़ा करना) के तहत दर्ज किया गया था। 

ये भी पढ़ें - CM भगवंत मान: मादक पदार्थों के कारोबार को लेकर PCS अधिकारी को दिया बर्खास्त करने का आदेश 

संबंधित समाचार