मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने किया नामांकन, कहा-  भाजपा में है लोकतंत्र, मुझ जैसी छोटी कार्यकर्ता को बनाया प्रत्याशी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार,लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र है, मुझ जैसी छोटी सी कार्यकर्ता को लखनऊ से मेयर प्रत्याशी बनाया जाना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। भाजपा से प्रत्याशी बनाने के लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश संगठन को हद्धय से आभार व्यक्त करती हूं। भाजपा के साथ मेरा 35 साल का अनुभव रहा है,मैने तमाम जिम्मेदारियां निभाई हैं और मेयर बनकर भी मेरी पूरी कोशिश होगी कि पार्टी के कसौटी पर खरा उतरूं। उक्त बात सोमवार को नामांकन करने से पहले भाजपा महानगर पार्टी कार्यालय में भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने कही। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री संगठन,प्रदेश उपाध्यक्ष,महामंत्री समेत देवतुल्य कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने की अपील की । 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान खरकवाल ने कहा कि मेयर बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि लखनऊ को देश का सबसे सुंदर शहर बनाउंगी । इसके साथ ही पूर्व महापौर के कार्यकाल में जो कार्य अधूरे रह गये हैं एक निर्धारित समय में पूरा कराउंगी। 

भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने सोमवार अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा,केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, महानगर अध्यक्ष  मुकेश शर्मा, विधायक आशुतोष टंडन डॉक्टर नीरज बोरा और राजेश्वर सिंह, एमएलसी रामचंद्र प्रधान समेत कई बड़े नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहे।

नामांकन से पूर्व महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंची जहां बड़ी संख्या में उपस्थित हुजूम ने पुष्प वर्षा से और फूलों की माला पहना कर उनका नगाड़े,ढोल,गाजेबाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। बड़ी तादाद में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े पर नृत्य करते हुए पार्टी समर्पित महिला कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी व्यक्त की।

नगर निगम कार्यालय में नामांकन के दौरान प्रस्तावक के तौर पर डॉ दिनेश शर्मा पूर्व उपमुख्यमंत्री, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा और अंजनी श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ अलका दास गुप्ता, चेयरमैन विराज सागर दास से उनके विक्रमादित्य मार्ग आवास पर भेंट करके जन समर्थन मांगा, अलका ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं व समर्थन दिया शाम को खरकवाल के आवास वृन्दावन सेक्टर-8 आवास पर देर रात तक समर्थकों का तांता लगा रहा। सभी ने भेंटकर बधाई दी और चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाने का विश्वास जताया।

ये भी पढ़ें - बसपा ने मेयर पद के 10 प्रत्याशियों के घोषित किये नाम, जानिए प्रयागराज से शाइस्ता की जगह किसे मिला टिकट

संबंधित समाचार