जी-7 ने यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने का लिया संकल्प
करुईजावा (जापान)। दुनिया के सात अमीर देशों के समूह ‘जी7’ के विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ाने का संकल्प लिया है। जी-7 के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार को समाप्त हुई बैठक के बाद जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ने तथा उन्हें पूरी तरह लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध अपराधों और नागरिकों तथा अहम बुनियादी ढांचों पर रूस के हमलों जैसे अन्य अत्याचारों के लिए कोई दंड मुक्ति नहीं हो सकती।’’ मंत्रियों ने यूक्रेन को हरंसभव सहयोग देते रहने पर भी सहमति जतायी। जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन, ताइवान और तथाकथित ‘ग्लोबल साउथ’ देशों के साथ सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गयी।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में भीषण भूस्खलन में कई ट्रक जमींदोज, बचाव कार्य जारी
