बरेली: दो दिन में महापौर के नामांकन के लिए बिके 13 पर्चे, एक भी नहीं हुआ दाखिल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद अब उम्मीदवार पर्चा खरीद रहे हैं। सोमवार से नामांकन के लिए नामांकन पत्र  की बिक्री शुरू हो गई थी। नामांकन के दूसरे दिन आज भी बड़ी संख्या में नामांकन पत्र खरीदे गए। महापौर के लिए डॉ. आईएस तोमर ने आज एक सैट खरीदा। उनके सैट खरीदने की जानकारी मिलते ही सपा और भाजपा में हलचल तेज हो गई है। महापौर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी केबी त्रिपाठी ने कल जहां दो सैट खरीदे थे वहीं पूर्व महापौर डॉ. आईएस तोमर के लिए नामांकन पत्र खरीदने को आज पूर्व पार्षद मुनीश शर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचे और डॉ. तोमर के नाम से नामांकन का एक सैट खरीदा। डॉ. तोमर की तरफ से नामांकन पत्र खरीदने की सूचना तेजी से सपा और भाजपा खेमे में फैली। 

सपा संजीव सक्सेना को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है लेकिन डॉ. तोमर के पर्चा खरीदने के निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं। अब तय माना जा रहा है कि डॉ. तोमर महापौर के लिए चुनाव मैदान में कूदेंगे। उनके लिए समाजवादी पार्टी संजीव सक्सेना का टिकट काट भी सकती है या संजीव को मैदान से हटाकर डॉ. तोमर के लिए निर्दल सीट भी छोड़ी जा सकती है। वैसे डॉ. तोमर का नामांकन भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद ही तय माना जा रहा है। भाजपा से अगर पूर्व महापौर उमेश गौतम मैदान में आए तो डॉ. तोमर हर हाल में चुनाव लड़ेंगे चाहें उन्हें निर्दल ही मैदान में क्यों न उतरना पड़े।

डॉ. तोमर के नामांकन पत्र खरीदने से भाजपा में भी हलचल तेज हो गई है। वर्तमान परिस्थिति में पूर्व महापौर उमेश गौतम का टिकट ही फाइनल माना जा रहा है। वहीं आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी ने अभी भी टिकट की उम्मीद नहीं छोड़ी है। वो दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा खेमे में महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, महापौर का चुनाव लड़ चुके गुलशन आनंद, डॉ. विमल भारद्वाज के साथ ही डॉ. अनिल शर्मा का नाम भी चर्चा में है। भाजपा अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा गुरुवार या शुक्रवार को करेगी।

बरेली कॉलेज में भी पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने को जमकर भीड़ रही। अभी सपा और भाजपा समेत किसी भी दल से पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन टिकट की आस में दावेदार नामांकन पत्र खरीदकर औपचारिकता पूरी करने में जुटे हैं। सोमवार को महापौर प्रत्याशी पद के लिए छह पर्चो की बिक्री हुई थी वहीं मंगलवार को महापौर के लिए सात पर्चे खरीदे गए। 

सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स रही तैनात 
सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट व बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। बरेली कॉलेज में पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य के लिए उम्मीदवार नामांकन पत्र  खरीदने आ रहे थे। हालाकि कलेक्ट्रेट में आज भी किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इस दौरान पुलिस बल आने जाने वालों पर नजर जमाए हुआ था।

ये भी पढे़ं- बरेली: ससुराल जाकर पति ने कर दी चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार