बरेली: ससुराल जाकर पति ने कर दी चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक युवक नें ससुराल जाकर चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या दी। वहीं जब पुलिस को पूरे मामले की सूचना हुई तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

थाना सीबीगंज क्षेत्र के खलीलपुर निवासी हरिशंकर अपनी पत्नी रानी की ससुराल ग्राम हुलासी आंवला तहसील 16 तारीख को गया था। जब रानी अपने मायके में अकेली थी। उसी दौरान मौका देखकर हरिशंकर ने चाकू गोदकर रानी की हत्या कर दी। जब पुलिस को पूरे मामले की सूचना हुई तो पुलिस में रानी के पति हरिशंकर को गिरफ्तार कर लिया।

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि 2020 में रानी की शादी हरिशंकर से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति व ससुराल वाले दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले में पति को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संबंधित समाचार