उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए अनावश्यक अतिक्रमण हटाया गया

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। चारधाम यात्रियों को सुविधाजनक बनाने के लिए सड़क के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाने की अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस व नगरपालिका प्रशासन फुल एक्शन मोड में थे। उन्होंने उत्तरकाशी के अनेक जगहों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और कुल 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ऐक्ट लगाया गया। अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी।

उत्तरकाशी में आगामी चारधाम यात्रा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस-प्रशासन यात्रा को सुगम और सुचारु बनाने के पूर्ण प्रयास में जुटा हुआ है। यात्रा के दौरान सुगम व बेहतर यातायात व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए नायब-तहसीलदार जोशियाड़ा व बाजार पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में नगर पालिका व पुलिस प्रशासन ने जोशियाड़ा बाजार, लदाड़ी से लेकर रामबाड़ा पुल तक रोड पर अनावश्यक अतिक्रमण हटाया।

यह भी पढ़ें: World Heritage day 2023: उत्तराखंड की दो खास वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स 

 

संबंधित समाचार