बाराबंकी : सपा ने शीला सिंह को घोषित किया नगर पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार
दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं शीला सिंह
बाराबंकी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शीला सिंह को नगर पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित कर दिया। सपा के इस दांव से नगर पालिका पर पिछले एक दशक से काबिज रही भाजपा को कड़ी चुनौती मिलेगी। सपा नेताओं का मानना है कि शीला सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में जिस तरह जिला पंचायत को विकास की ओर उन्मुख या उनके इस अनुभव का लाभ नगरपालिका को मिलेगा।
पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अयाज ने नगर विधायक की उपस्थिति में इस आशय की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी नेताओं से विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति के बाद शीला सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने दावा किया कि नगर पालिका अध्यक्ष के लिए जितने भी दावेदार थे सभी को मना लिया गया है आम सहमति के बाद ही शीला सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
वह गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगी। शीला सिंह पूर्व मंत्री संग्राम सिंह की अनुज वधू है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपने पति पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा को माला पहनाई। सुरेंद्र सिंह ने भी उन्हें माला पहनाकर बधाई दी। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शीला सिंह गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उनका नामांकन जुलूस उनके लखपेड़ाबाग स्थित आवास से प्रातः 10:30 बजे निकलेगा। जिसमें पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा भी शामिल होंगे।
शीला सिंह ने दावा किया कि वे समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगी। जीत ना केवल उनकी बल्कि सभी वार्डों में भी समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा। इस अवसर पर नगर विधायक धर्मराज यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, पार्टी नेता नसीम कीर्ति, वीरेंद्र प्रधान के अलावा कई सभासद के उम्मीदवार भी मौजूद रहे।
नगर पंचायत अध्यक्षों की भी सूची जारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के थोड़ी ही देर बाद सपा जिला अध्यक्ष के हवाले से पार्टी प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान ने नगर पंचायत अध्यक्षों की भी सूची जारी कर दी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत फतेहपुर के अध्यक्ष पद पर इरशाद अहमद कमर पुत्र स्वर्गीय मौलाना सिराज अहमद कमर, नगर पंचायत बेलहरा के अध्यक्ष पद पर श्रीमती शबाना खातून एवं नगर पंचायत सुबेहा के अध्यक्ष पद पर देवीदीन रावत पुत्र बुद्धराम को समाजवादी पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा ने नहीं खोले पत्ते
भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन शुरू होने के तीसरे दिन भी न तो नगरपालिका के लिए कोई उम्मीदवार घोषित किया है और ना ही नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों के लिए ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद दावेदारों में बेचैनी जरूर शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने अतीक को भारत रत्न देने की उठाई मांग, कहा- मिलना चाहिए पूर्व सांसद को शहीद का दर्जा
