UEFA Champions League : सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे मैनचेस्टर सिटी और रियाल मैड्रिड 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

म्यूनिख। एर्लिंग हालैंड ने फिर से मैनचेस्टर सिटी की तरफ से गोल दागा जिससे उनकी टीम ने चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना रियाल मैड्रिड की मजबूत टीम से होगा। मैनचेस्टर सिटी ने बायर्न म्यूनिख के खिलाफ क्वार्टर फाइनल का दूसरा चरण 1-1 से ड्रा खेला लेकिन पहले चरण में 3-0 की दमदार जीत के कारण वह 4-1 के कुल योग से जीत दर्ज करके अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। 

पहला हाफ गोल रहित छूटने के बाद हालैंड ने 57वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी को बढ़त दिलाई। यह इस सत्र में सिटी की तरफ से उनका 48वां गोल था। बायर्न की तरफ से जोशुआ किमिच ने 83वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला लेकिन यह टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए पर्याप्त नहीं था। मैनचेस्टर सिटी पहली बार चैंपियंस लीग जीतने की कोशिश करेगा लेकिन इसके लिए उसे मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। 

रियाल मैड्रिड ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चेल्सी को 4-0 के कुल योग से पराजित किया। सेमीफाइनल का पहला चरण मई में खेला जाएगा। पिछले साल रियाल मैड्रिड ने सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 6-5 से हराया था।


मुंबई सिटी एफसी ने चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराया 
मंजेरी। मुंबई सिटी एफसी ने ग्रुप डी मैच के रोमांच से भरे अंतिम मुकाबले में चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराया लेकिन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित करने के लिए उसका यह प्रयास पर्याप्त नहीं था। बुधवार की रात को खेले गए इस मैच में मुंबई सिटी एफसी की तरफ से आयुष चिकारा ने गोल किया जो इस टीम के लिए उनका पहला गोल भी था। उनका यह गोल आखिर में निर्णायक साबित हुआ। लेकिन नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की चर्चिल ब्रदर्स पर 6-3 की जीत के कारण मुंबई सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया और उसकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से दी मात

संबंधित समाचार