Shahjahanpur: कलयुगी बेटे ने खून के रिश्ते को किया तार-तार, पिता और दादी को मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तिलहर, अमृत विचार। बेचे गए खेत के रुपयों में हिस्सेदारी नहीं देने पर इकलौते कलयुगी बेटे ने खून के रिश्ते को तार-तार करते हुए पहले दादी, फिर पिता की तमंचे गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी ने बाइक से पत्नी के साथ भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी एस. आनंद ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।

गांव मरक्का निवासी 50 वर्षीय श्यामपाल मौर्या ने अपनी मां 70 वर्षीय भगवंता देवी उर्फ भगवती के नाम दर्ज 18 बीघा खेत में से सात बीघा खेत 14 लाख रुपये में बेचा था, जिसमें से उसने चार लाख रुपये बैंक कर्ज की अदायगी में जमा कर दिए और दो लाख रुपये बेटी रोशनी की शादी में खर्च हो गए। श्यामपाल का इकलौता बेटा मोहित उनसे बेचे गए खेत से मिले रुपयों में से रुपये मांग रहा था। जिसे दादी भगवंता देवी व पिता ने देने से मना कर दिया था। इससे वह रंजिश मान बैठा।

 गुरूवार सुबह मोहित ने बरामदे में चारपाई पर लेटी दादी भगवंता देवी के ऊपर 315 बोर के तमंचे फायर कर दिया, जो उनके कोख में लगा। फायर की आवाज सुनकर कमरे के अंदर से पिता श्यामपाल बाहर निकला, तभी मोहित ने पिता के सीने पर फायर कर दिया।

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी ने बाइक से पत्नी के साथ भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उन दोनों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हालांकि पुलिस ने शक के आधार पर सिर्फ एक आरोपी से पूछतांछ करने की पुष्टि की है। वहीं हत्यारोपी युवक की मां सदावती भी इस षडयंत्र में शामिल बताई जा रही है।  पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जमीन के रुपयों के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुख्य आरोपी मोहित फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। हत्या में मृतक श्यामपाल की पत्नी सदावती और मोहित की पत्नी भी शामिल है। मामले में शक के आधार पर एक से पूछतांछ की जा रही है---एस. आनंद, एसपी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कानपुर के रहने वाले दो व्यक्तियों की ट्रेन से गिरकर मौत

संबंधित समाचार