हल्द्वानी: नलकूप फुंकने से गर्मी के सीजन में बड़ी पानी की संकट

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

लोग 800 से 1000 रुपये तक खर्च कर खरीद रहे पानी का टैंकर 

25 हजार की आबादी को पानी की समस्या का करना पड़ रहा सामना

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी का पारा चढ़ते ही पानी का संकट भी गहराने लगा है। नलकूपों की मोटर फुंकने से लोगों को पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। फॉरेस्ट चौकी, हिम्मतपुर मल्ला, खेड़ा व मंडी के नलकूप खराब होने से करीब 25 हजार की आबादी पानी के लिए परेशान है।

गर्मी के शुरुआती सीजन में ये हाल है, तो अभी मई से लेकर जून तक का महीना बचा हुआ है। इस महीने में तापमान चरम पर होता है। लेकिन पानी की किल्लत अभी से शुरू हो गई है। पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। कई जगहों पर टैंकर से पानी लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं। ऐसे में जल संस्थान पानी की व्यवस्था के लिए ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है, जिससे पानी का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

पानी की व्यवस्था करने के लिए लोगों को 800 से लेकर 1000 रुपये तक खर्च कर निजी टैंकर से पानी खरीदना पड़ रहा है। दूसरी ओर जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने से मोटर फुंक रही हैं। वहीं राजपुरा, कुल्यालपुरा, मुखानी, दमुवाढूंगा, नारायाण नगर, विकास नगर समेत कई इलाकों में पेयजल लाइनों के लीकेज होने से  पानी की समस्या बनी हुई है।