Twitter Blue Tick : ट्विटर ने बियॉन्से-Pope Francis और Donald Trump के अकाउंट से हटाए 'ब्लू टिक'

Twitter Blue Tick : ट्विटर ने बियॉन्से-Pope Francis और Donald Trump के अकाउंट से हटाए 'ब्लू टिक'

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका)। एलन मस्क के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने मशहूर गायिका बियॉन्से, पोप फ्रांसिस, टेलीविजन प्रस्तोता ओपरा विन्फ्रे और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसी जानी-मानी हस्तियों के 'ब्लू टिक' हटा दिए हैं। ट्विटर ने गुरुवार से उन लोगों के 'ब्लू टिक' हटाने शुरू कर दिए हैं जिन्होंने इसके लिए मासिक शुल्क का भुगतान नहीं किया है। ट्विटर के करीब 3,00,000 सत्यापित उपयोगकर्ता हैं जिनमें से कई पत्रकार, एथलीट और जानी-मानी हस्तियां हैं। इन उपयोगकर्ताओं के प्रोफाइल से 'ब्लू टिक' दिखना बंद हो गए हैं। 'ब्लू टिक' का मतलब किसी शख्सियत के सत्यापित ट्विटर खाते से होता है।

ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले किसी व्यक्ति के लिए ब्लू टिक का शुल्क प्रति माह आठ डॉलर और किसी संगठन के लिए प्रति माह 1,000 डॉलर से शुरू है। ट्विटर अब बिना शुल्क लिए किसी व्यक्ति या संगठन का खाता सत्यापित नहीं करता है। बास्केटबॉल खिलाडी लेब्रॉन जेम्स से लेकर लेखक स्टीफन किंग और स्टार ट्रेक के कलाकार विलियम शैटनर ने ब्लू टिक के लिए भुगतान करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, गुरुवार को इन तीनों के खातों पर ब्लू टिक था। किंग ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘मेरा ट्विटर खाता कहता है कि मैंने ब्लू टिक खरीदा है, लेकिन मैंने नहीं खरीदा।

 किंग के ट्वीट के जवाब में मस्क ने कहा, 'आपका स्वागत है नमस्ते।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह 'चुनिंदा लोगों के लिए निजी रूप से भुगतान कर रहे हैं।' जिन उपयोगकर्ताओं के पास बृहस्पतिवर को भी ब्लू टिक था उनके पास एक संदेश आया कि उनका अकाउंट 'वेरीफाइड है क्योंकि उन्होंने ट्विटर ब्लू टिक खरीदा है और अपना फोन नंबर सत्यापित किया है।' केवल जानी-मानी हस्तियों और पत्रकारों ने ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की कई सरकारी एजेंसियों, गैर लाभकारी संगठनां और सार्वजनिक सेवा क्षेत्र के खातों ने बृहस्पतिवार को ब्लू टिक गंवा दिया जिससे यह चिंता पैदा हो गई है कि ट्विटर विश्वसनीय स्रोतों से सटीक, ताजा जानकारी देने वाले एक मंच का दर्जा खो सकता है।

गौरतलब है कि अक्टूबर में सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्विटर ने करीब 14 साल पहले ‘ब्लू टिक’ देना शुरू किया था ताकि मशहूर हस्तियों को बहरूपियों से बचाया जा सके। 

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान : इमरान खान के इंस्टाग्राम हेड को लाहौर में अपहरण, खान ने ट्वीट कर दी जानकारी

ताजा समाचार

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने दिखाया जलवा, पहले सप्ताह में कमाए 24.11 करोड़ 
Etawah: पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से भागे तीन कैदी...प्रतापगढ़ से मुंबई ले जा रहे थे, जालसाजी के मामले में आरोपी
बदायूं: साझे में पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर 14.12 लाख रुपये की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज
प्रयागराज: मेजा ऊर्जा निगम 228 एकड़ के जलाशय में लगाएगा सौर ऊर्जा संयंत्र
गर्मी के टॉर्चर से लोग परेशान, अगले कुछ दिन राहत के आसार नहीं- फॉलो करें Experts की यह सलाह
कासगंज: भारतीय नागरिक को सशक्त बनाता है सूचना का अधिकार अधिनियम- राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश