मुरादाबाद : छह एडीओ, 52 ग्राम पंचायत अधिकारी देंगे संपत्ति का ब्योरा, सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला
जिला अधिकारी ने निदेशक पंचायती राज को लिखा पत्र
मुरादाबाद, अमृत विचार। अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में हीला हवाली करना जिले के छह एडीओ पंचायत और 52 ग्राम पंचायत अधिकारियों पर अब भारी पड़ेगा। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद सचिव पंचायती राज को पक्षकार बनाए जाने पर जिलाधिकारी व विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इस मामले की सुनवाई 24 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होनी है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने निदेशक पंचायती राज को इन सभी अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा है।
उच्चतम न्यायालय में मुरादाबाद के इम्तियाज हुसैन ने विशेष अनुमति याचिका दाखिल की है। जिस पर 24 अप्रैल को सुनवाई होनी है। इम्तियाज ने पहले हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जिले के छह एडीओ पंचायत मुरादाबाद ब्लाक के एडीओ पंचायत आमोद शर्मा, मूंढापांडे ब्लॉक दुजेंद्र चौहान, डिलारी ब्लॉक के चंद्रपाल, ठाकुरद्वारा ब्लॉक के चंद्रपाल सिंह, बिलारी ब्लॉक के शिवकुमार भटनागर, कुंदरकी ब्लॉक के राजीव सिंह एडीओ पंचायत और 52 ग्राम पंचायत अधिकारी की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। जिसके लिए उन्होंने सचिव पंचायती राज लखनऊ को न्यायालय में प्रतिपक्षी बनाया है। जिसमें खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारी को संपत्ति का रिकॉर्ड जुटाने के लिए आदेश दिये हैं। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने निदेशक पंचायती राज को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
मंडल के 34 सिविल जज जूनियर डिवीजन स्थानांतरित
मुरादाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को प्रदेश के 518 सिविल जज जूनियर डिवीजन का स्थानांतरण किया। जिसमें मुरादाबाद के आठ समेत मंडल के 34 जज शामिल हैं। हाईकोट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती द्वारा जारी आदेश में सभी जजों को 28 अप्रैल तक नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। सिविल जज जूनियर डिवीजन की स्थानांतरण सूची में मुरादाबाद के जिन आठ जज का स्थानांतरण अन्य जिलों में हुआ है उसमें वर्तिका शैलत का हापुड़, खुशबु चंद्रा का चित्रकूट, शुभांगी गुप्ता का बांदा, दुष्यंत कुमार शर्मा का मिर्जापुर, वसु चौधरी का आजमगढ़, महिमा चौधरी का कासगंज, प्रियांशु शैलत का कासगंज व मोहित निर्वाल का जालौन के लिए तबादला किया गया है। इसके अलावा इस सूची में सम्भल के दो, रामपुर के आठ, बिजनौर के आठ, अमरोहा के 7 जज हैं। वहीं हाईकोर्ट ने इसके अलावा एडीजे और सत्र न्यायाधीश स्तर के 176, सिविल जज सीनियर डिवीजन के 38 न्यायाधीशों का तबादला किया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : छोटे कद के प्रवेश ने बुलंद इरादे से समाजसेवा को बनाया ध्येय
