khatima News: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन तहसील कर्मी समेत चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। इनमें तीन घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज किया गया। इसमें तहसील कार सवार तीन कर्मी शामिल होने से रात भर अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात को पहेनिया टोल टैक्स के पास हादसे में घायल तहसील के कर्मी 44 वर्षीय संजय, कंजाबाग रोड निवासी 38 वर्षीय गौरव, 26 वर्षीय विजय को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। 

सभी घायलों को टोल कर्मियों ने एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. प्रशांत सिंह ने प्राथमिक इलाज किया। इसकी सूचना पुलिस को भी भेजी गई। इधर, पॉलीटेक्निक सड़क के पास भी नहर किनारे बजरी से भरा डंपर पलट गया। इसमें चालक मामूली रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- Kashipur News: खाद्य विभाग ने पकड़ा 330 किलो मिलावटी पनीर, डेयरियों में भी छापा, मचा हडकंप