हल्द्वानी: ईद के कपड़े सिलाने गए युवकों ने दर्जी को धुना

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काम ज्यादा होने पर दर्जी ने कपड़े सिलने से कर दिया था इंकार

दोस्तों को बुला कर दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। ईद के कपड़े सिलाने गए युवक ने साथियों के साथ मिलकर दर्जी की धुनाई कर दी। इस मामले में दर्जी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

लाइन नंबर 15 कस्साबान मस्जिद निवासी रफी पुत्र कदीर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा, उसकी लाइन नंबर 15 में ही दर्जी की दुकान है। आरोप है कि बीती 20 अप्रैल की दोपहर लाइन नंबर 8 निवासी मामू पुत्र नफीस ईद की कपड़े सिलाने के लिए दुकान पर आया था, लेकिन ईद की वजह से दुकान पर बहुत ज्यादा काम था।

इसी वजह से उसने कपड़े सिलने से इंकार कर दिया। इस पर मामू बिफर गया और शुएब, फरमान, शाहजेब समेत करीब 10 साथियों को लेकर दुकान घुस गया। उक्त लोगों ने कदीर के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही दुकान का सामान और रफी का मोबाइल तोड़ दिया और जाने से पहले जान से मारने की धमकी दे गए। 

 

संबंधित समाचार