मध्यप्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा: मुख्यमंत्री चौहान
सीएम शिवराज(फाइल फोटो)
भोपाल, अमृत विचार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को परशुराम जयंती के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार 'ब्राह्मण कल्याण बोर्ड' का गठन करेगी और राज्य के आठवीं कक्षा तक के स्कूली पाठ्यक्रम में पौराणिक चरित्र के बारे में पाठ शामिल करेगी।
यहां गुफा मंदिर परिसर में परशुराम जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि संस्कृत और हिंदू धर्म से जुड़े अन्य पहलुओं का अध्ययन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य में संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली माने जाने वाले इंदौर के निकट जानापाव में 'श्री परशुराम लोक' बनाया जाएगा, जबकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुफा मंदिर के परिसर में एक भवन का निर्माण किया जाएगा। इंदौर से लगभग 45 किलोमीटर दूर जानापाव का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भक्तों के लिए एक 'धर्मशाला', उद्यान और अन्य सुविधाओं के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें- पंजाब: जालंधर की महिलाओं के करीब 1100 करोड़ रुपये सरकार पर बकाया: कांग्रेस विधायक
