Nagar Nikay Chunav 2023 : नगर पालिका बस्ती से सपा उम्मीदवार नेहा वर्मा ने दाखिल किया नामांकन
अमृत विचार, बस्ती । समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद बस्ती से उम्मीदवार नेहा वर्मा ने सदर तहसील में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वहीं, भाजपा ने भाजपा नेता अनूप खरे की पत्नी सीमा खरे पर दांव लगाया है। वह सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। जानकारी के लिए बता दें भाजपा ने नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद पद की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं।
नगर पालिका परिषद बस्ती समेत अन्य नौ नगर पंचायतों में अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 87 तथा सदस्यों के 751 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। रविवार को नामांकन को भीड़ लगी रही। अकेले रविवार को ही अध्यक्ष के 46 तथा सदस्यों के 271 नामांकन पत्र दाखिल हुए। वहीं, नगर पालिका बस्ती में सपा उम्मीदवार नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा की ओर पर्चा दाखिल कर दिया। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद चौधरी, सदर विधायक महेंद्र यादव, सपा नेता अंकुर वर्मा आदि मौजूद रहे। नेहा वर्मा ने कहा कि जीतने के बाद नगर पालिका बस्ती क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें - Nagar Nikay Chunav 2023 : नगर पालिका बस्ती से सीमा खरे भाजपा उम्मीदवार
