पानी पर चलेगी वाटर मेट्रो...किराया भी कम, अब सफर बना पाएंगे और भी यादगार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

केरल। भारत में जबसे मेट्रो सेवा शुरू हुई है लोगों के लिए यात्रा ओर आसान हो गई है। यात्री समय की वचत करते हुए मेट्रो का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिससे वह ट्रैफिक से भी बच जाते हैं, लेकिन आपने मेट्रो को पटरी पर ही चलते हुए देखा होगा, मगर भारत में पहली बार मेट्रो पानी में चलती हुई दिखाई देगी। इसे वाटर मेट्रो का नाम दिया गया है।

आपको बता दें, पीएम मोदी 25 अप्रैल को लोगों को वाटर मेट्रो की सौगात देंगे। कोच्चि में शुरू होने वाली भारत की पहली वाटर मेट्रो है।

वाटर मेट्रो 76 km तक करेगी क्षेत्र को कवर
देश की पहली वाटर मेट्रो करीब 76 किलो मीटर तक के क्षेत्र को कवर करेगी। वहीं इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल हैं। लगभग चार टर्मिनल तैयार हो चुके हैं। मगर जब प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तब इसमें 78 वाटर बोट्स होंगे और 38 टर्मिनल होंगे।

यात्रियों के टिकट के लिए इतना आएगा खर्चा
भारत की पहली वाटर मेट्रो लोगों के लिए राहत के साथ साथ पलों को यादगार भी बना सकती है। साथ ही किराए की शुरूआती कीमत कम रखी गई गई है। टिकट की कीमत 20 रुपए से 40 रुपए रखी गई है। इसके अलावा सात दिनों वाले मेट्रो पास और 12 ट्रिप की कीमत 180 रुपए है। तिमाही पास की कीमत 1500 रुपए और 90 दिनों में 150 ट्रिप का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Climate change : क्या जलवायु परिवर्तन के परिणाम सामने आने लगे हैं?

संबंधित समाचार