Ice On Face Benefits: गर्मियों में चेहरे पर बर्फ लगाने के हैं जबरदस्त फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Ice On Face Benefits: गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप की वजह से चेहरे झूलस जाते है। इनकी वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इस मौसम में लोगों को स्किन टैनिंग और रेडनेस की समस्या लगातार परेशान करती है। ऐसे में बर्फ लगाना, आपकी स्किन के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। तो आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे-

झूलसी हुई त्वचा के लिए आरामदेह
झूलसी हुई त्वचा के लिए चेहरे पर बर्फ लगाना कई प्रकार से फायदेमंद है। ये आपकी स्किन को पहले अंदर से ठंडा करता है और डैमेज स्किन को रिहाइड्रेट करता है। साथ ही ये धूप के कारण चेहरे पर दिखती रेडनेस को कम करता है और स्किन के टैक्सचर को सही करता है। 

सनटैन को कम करने में मददगार
गर्मियों में लोग सनटैन से सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। इसकी वजह से आपकी स्किन डल और बदरंग नजर आ सकती है। ऐसे में चेहरे पर बर्फ लगाना, इसल सनटैन को कम करने में कारगर है। इसके अलावा ये स्किन के अंगर ब्लजड सर्कुलेशन को सही करता है, कोलेजन बढ़ता जिससे सनटैन में कमी आती है। 

स्किन की कई समस्याओं में कारगर
अगर आपकी स्किन ड्राई है या एक्ने की समस्या है तब भी बर्फ लगाना आपके लिए फायदेमंद है। ये आपकी स्किन को अंदर से रिहाइड्रेट करता है और ठंडक एक्ने की जलन व खुजली को कम करता है। इस प्रकार से स्किन के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। 

चेहरे पर बर्फ लगाने का तरीका
बर्फ के टुकड़ों को सीधे त्वचा पर लगाना थोड़ा नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि इससे जलन हो सकती है। इसके बजाय, एक मुलायम सूती कपड़े में लगभग चार या पांच बर्फ के टुकड़े लें और उन्हें बांध लें। दिन में दो बार लगभग दो मिनट इससे चेहरे की मालिश करें। इस तरह करना स्किन के लिए फायदेमंद है।

(नोट- ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें)

ये भी पढ़ें- Summer Skin Care: गर्मी में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

संबंधित समाचार