लखनऊ : बादलों के घिरने से दिन में छाया अंधेरा, बारिश से सुहाना हुआ मौसम
लखनऊ, अमृत विचार। सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादलों की आवाजाही का सिलसिला चल रहा था। दोपहर बाद घिरे काले बादलों से दिन में ही अंधेरा छा गया। तेज चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। दिन के तापमान में कमी आई है, साथ ही लोग बारिश से बचते नजर आये।
मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। अनुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहेगा। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: तेज हवाओं से आम की फसल को हुआ नुकसान, मौसम से डरे हुए हैं बागवान
