सुल्तानपुर : वेद प्रताप सिंह "अध्यक्ष", तो वहीं हीरालाल यादव "महामंत्री" चुने गए..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर । बल्दीराय के ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ का क्षेत्रीय इकाई का चुनाव हुआ। इसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद पर वेद प्रताप सिंह व महामंत्री पद पर हीरालाल यादव दूसरी बार चुने गए। ब्लॉक संसाधन केंद्र बल्दीराय परिसर में जिला कार्यकारिणी से पर्यवेक्षक रणवीर सिंह एवं चुनाव अधिकारी सुनील कुमार कनौजिया, अरुण कुमार वर्मा मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर वेद प्रताप सिंह तथा महामंत्री पद पर हीरालाल यादव ने पर्चा भरा। समस्त वैधानिक प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद 374 शिक्षक मतदाताओं की सूची अनुमोदित की गई। किसी और के नामांकन न किए जाने से वेदप्रताप सिंह अध्यक्ष एवं हीरालाल यादव को लगातार दूसरी बार महामंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

बल्दीराय ब्लॉक में कुल 20 कम्पोजिट विद्यालय, 25 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 118 प्राथमिक विद्यालय हैं। कार्यरत कुल 374 शिक्षक उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष पद पर शमीम खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव तिवारी, महिला उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, निर्वाचित हुए। मौके पर अखिलेश वर्मा, रामजीत, शैलेंद्र सिंह, करतार यादव, अशोक पांडेय, प्रशांत पांडेय, छोटेलाल यादव चन्द्रसेन, सनउल्ला खां, कदीर अहमद, खुशबू, अंजली विश्वकर्मा, दीपिका, अनिल पांडेय, सुरेश सिंह, रमाशंकर मिश्र, आशुतोष, शिवकुमार संघ के विभिन्न पदों पर निर्वाचित घोषित हुए। मौके पर जगन्नाथ पांडेय, बद्रीश श्रीवास्तव, वैभव सिंह, संदीप पांडेय, बृजेश तिवारी, रामकरन साहू, रामधर यादव, संदीप पांडेय, वैभव सिंह, जितेंद्र सिंह, जगन्नाथ पांडेय आदि रहे।

ये भी पढ़ें - बस्ती : मानव एकता दिवस पर 48 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया

संबंधित समाचार