नागपुरः फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सोमवार को फैक्टरी में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। अधिकारी के अनुसार सोनेगांव निपानी ग्राम पंचायत एमआईडीसी क्षेत्र के कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में आज सुबह करीब 11 बजे आग लगने की घटना सामने आयी।
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में 28-30 अप्रैल तक होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन
इस घटना में तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां ने आग पर काबू पाया लिया है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें - कर्नाटक विधानसभा चुनाव, भाजपा की होगी सत्ता में वापसी: राजीव चंद्रशेखर
