असम के केएलओ के छह उग्रवादी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो उग्रवादी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोकराझार (असम)। असम के कोकराझार जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो उग्रवादी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो अन्य बच निकले।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में 28-30 अप्रैल तक होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन

असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया, “रविवार की शाम चक्रशिला इलाके में एक अभियान चलाया गया, जिस दौरान सोमवार को केएलओ (केएन) के ट्रांजिट कैंप का भंडाफोड़ किया गया। हमने छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।’’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो उग्रवादी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए।

प्रवक्ता ने बताया, “शिविर में कुल आठ उग्रवादी थे। उनमें से दो भाग गए।” उन्होंने बताया कि शिविर से दो बंदूक और खाने का सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि भाग गए उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें - नागपुरः फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत

संबंधित समाचार