हल्द्वानी: 4 माह में पुलिस ने तलाशे 43 लाख रुपए के मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में 328 लोगों को सौंपे उनके खोये हुए मोबाइल

बेहतरीन काम करने वाली टीम को एसएसपी ने दिया 5 हजार रुपए का इनाम

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले 4 माह में खोये 43 लाख रुपए से अधिक कीमत के मोबाइल पुलिस कई राज्यों से तलाश लायी। सोमवार को जब मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचे तो वह खुशी से फूले नहीं समाए। एसएसपी ने बेहतरीन काम करने वाली टीम को 5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। 

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में वार्ता करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि साइबर सेल निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में आरक्षी किशन सिंह कुंवर, आरक्षी नरेश मेहरा,आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट, आरक्षी पूजा चौधरी ने प्रार्थना पत्रों के आधार पर जनवरी 2023 से अब तक की आईएमईआई नम्बरों को एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी के जरिये सर्विलांस में लगाया। पता लगा कि खोये हुए 328 मोबाइल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में चल रहे हैं, जिन्हें मोबाइल एप्प टीम रिकवर कर लिया।

बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 43,31,000 लाख रुपए है। 2016 में मोबाइल एप्प के गठन से अब तक कुल 5,262 मोबाइल रिकवर किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 62,192,000 रुपए है। वर्ष 2022 में करीब ढाई करोड़ रुपए कीमत के कुल 1500 मोबाइल बरामद किए गए थे। इस दौरान एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भवाली नितिन लोहनी मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार