लखनऊ : एलडीए में उपाध्यक्ष को गैरहाजिर मिले कर्मी, डिप्टी कलेक्टर-तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कर्मचारियों की तलब की सूची, अव्यवस्था पर लगाई फटकार

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अनुभागों का उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया तो अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। लंबित फाइलों पर नाराजगी जताते हुए डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा। गैरहाजिर मिले कर्मियों की सूची तलब कर फटकार लगाई।

सोमवार शाम तीन बजे उपाध्यक्ष ने मुख्य अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां, डिस्पैच लिपिक सीट से नदारद मिले। बताया गया कि वह भोजनावकाश के बाद से कहीं गए हैं। इस पर लिपिक का स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, काफी संख्या में गार्ड फाइल व अन्य पत्रावलियां अव्यवस्थित ढंग से मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद तहसीलदार शशिभूषण पाठक के कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां मार्च व अप्रैल की प्राप्त फाइलें लंबित पाई। फाइलों में तहसीलदार द्वारा कोई आदेश नहीं किया गया था। फाइलों की सूची तलब करने के साथ एनओसी रजिस्टर चेक किया। जिसमें अर्जन, नजूल, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट एवं अर्बन सीलिंग से संबंधित कई एनओसी तहसीलदार के स्तर पर लंबित पाया। इस लापरवाही पर तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा। 
 
अर्जन अनुभाग, रजिस्ट्री एवं व्यवसायिक सेल अनुभाग का निरीक्षण किया। जहां, लंबित रजिस्ट्रियों की सही जानकारी न देने पर अनुभाग अधिकारी सीमा अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा गया। फिर उपाध्यक्ष ने डिप्टी कलेक्टर श्रद्धा चौधरी के कैम्प कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां भी काफी संख्या में पत्रावलियां लंबित पाईं। कैम्प सहायक कितनी फाइलों का निस्तारण किया जा चुका यह नहीं बता पाए। इस पर उपाध्यक्ष ने डिप्टी कलेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा।

चौकीदार से बाबू का काम
उपाध्यक्ष ने विशेष कार्याधिकारी अरुण कुमार सिंह के कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां, डिस्पैच लिपिक अनुपस्थित मिले। उनके स्थान पर परमानन्द पांडेय द्वारा फाइलों के विषय में जानकारी दी गई। पता चला कि परमानन्द चौकीदार हैं और तैनाती अन्य स्थान पर है। उनसे बाबू का काम लिया जा रहा है। इस पर विशेष कार्याधिकारी से कर्मचारी के विषय में स्पष्टीकरण मांगा। विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह के कार्यालय में 20 दिन पहले से प्राप्त कुछ फाइलें लंबित मिलीं।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन एक समान करने की उठ रही थी मांग, शासन ने गठित की कमेटी
   

संबंधित समाचार