चीन और सत्यपाल मलिक के खुलासे समेत कई मुद्दे हैं 'मौन की बात' : कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के प्रसारण से पहले मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि चीन के विषय, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे और कई अन्य मुद्दे "मौन की बात" है।

ये भी पढ़ें - भरतपुर: आरक्षण को लेकर माली समाज का धरना, एक ने की आत्‍महत्‍या 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "30 अप्रैल को होने जा रहे 'मन की बात' के 100वें एपिसोड की सूचना का प्रसार करने के लिए प्रधानमंत्री की शक्तिशाली पीआर मशीन ओवरटाइम कर रही है।

इस बीच 'मौन की बात' है — अडानी, चीन, सत्यपाल मलिक के खुलासों, एमएसएमई की बर्बादी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी.... ।" उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100 भाग पूरे होने वाले हैं। 30 अप्रैल को 100वें भाग का प्रसारण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - श्रीनिवास बी वी का कोविड-19 के दौरान किया गया कार्य ‘दिखावा और पीआर स्टंट’ : अंगकिता दत्ता

संबंधित समाचार