Gadarpur News: गोशाला में लगी आग में झुलसने से एक पशु की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गदरपुर, अमृत विचार। अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में लगी आग में झुलसने से एक मवेशी की मौत हो गई जबकि दो पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले वालों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गोशाला पूरी तरह से जल चुकी थी। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने घायल जानवरों का उपचार किया।

एक पशु की मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार, कमाल पुत्र फिरोज निवासी वार्ड नंबर 8 इस्लाम नगर के घर के आंगन में बनी गोशाला में अचानक आग लग गई। आस-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह अंदर बंधे हुए पालतू जानवरों को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक पशु की मौत हो चुकी थी और जबकि दो पशु बुरी तरह से झुलस गए। 

करीब डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का अनुमान

सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि शंकर झा व तहसील कर्मी मौके पर पहुंचे। डॉ. झा ने घायल पशुओं का उपचार किया। आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान का अनुमान है। सभासद जुनेद अंसारी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

रोजी-रोटी का जरिया थी गोशाला

पीड़ित परिवार दुधारू पशुओं को पालकर एक छोटी सी डेयरी चलाता था। जिससे परिवार का गुजर-बसर चल रहा था। जानवरों की मौत और डेयरी के नष्ट हो जाने से परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।

यह भा पढ़ें- Kedarnath Dham: विधिवत पूजन के बाद खोले गये केदारनाथ धाम के कपाट, 35 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार

संबंधित समाचार