नैनीताल: पर्यटन सीजन में ओपन थिएटर में कराई जाएगी Musical Night

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नगरपालिका जल्द करेगा स्थानीय रंगकर्मी और कलाकारों के साथ बैठक

नैनीताल, अमृत विचार। बीएम शाह ओपन थिएटर में पर्यटन सीजन को देखते हुए नगर पालिका ने यहां म्यूजिकल नाइट करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगरपालिका की ओर से जल्द ही नैनीताल के स्थानीय सांस्कृतिक संगठनों के साथ बैठक कर म्यूजिकल नाइट कराने को लेकर सहयोग मांगा जाएगा। इससे स्थानीय पर्यटन के साथ ही स्थानीय रंग कर्मियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि कुमाऊंनी सांस्कृतिक शैली में बना ओपन थिएटर स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है। अब इसमें पर्यटन सीजन को देखते हुए म्यूजिकल नाइट कराने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए जल्द ही स्थानीय रंग कर्मियों और कलाकारों से बैठक कर उनके सुझाव मांगे जाएंगे। अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि पर्यटन सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में म्यूजिकल नाइट के होने से पर्यटक इससे आकर्षित होंगे। 

 

संबंधित समाचार