प्रयागराज: दोबारा तैयार होगी अतीक गैंग के सदस्यों की लिस्ट, शाइस्ता और बेटों के नाम होंगे शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेशपाल हत्याकांड के बाद पुलिस अतीक अहमद के गैंग IS-227 सदस्यों और शूटर्स की तलाश लगातार कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ वारदात के महज़ 15 दिन पहले अतीक का दाहिना हाथ कहे जाने वाले आबिद प्रधान का नाम लिस्ट से गायब हो गया है। आबिद प्रधान का नाम 2020 में पुलिस की तरफ से जारी की गई अतीक़ गैंग सदस्यों की सूची में टॉप पर था। उमेश पाल शूटआउट में शाइस्ता परवीन के साजिश में शामिल होने और उसके बेटे असद के गोली चलाने के बाद दोनों का नाम अतीक गैंग में शामिल करने की तैयारी है। पुलिस इस सूची को दोबारा तैयार करने का फैसला किया है।

आबिद प्रधान के ऊपर 35 आपराधिक केस
आबिद प्रधान शार्प शूटर है और अतीक़ का राइट हैंड माना जाता है। बसपा विधायक रहे राजू पाल का 2005 में धूमनगंज क्षेत्र में दिनदहाड़े मर्डर कर दिया गया था। इस मर्डर केस में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस हत्याकांड में अतीक़ अहमद के साथ आबिद प्रधान भी मुख्य आरोपी था। आबिद के खिलाफ  35 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें सुरजीत अल्तमा दोहरा हत्याकांड और साल 2006 में उमेश पाल के अपहरण का केस भी शामिल है। आबिद प्रधान अतीक अहमद गैंग का सबसे हार्डकोर क्रिमनल हैं। आबिद प्रधान पर राजूपाल व सुरजीत अल्तमा हत्याकांड समेत हत्या, डकैती, लूट, गैंगरेप, पुलिस पर हमले साहित 34 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

ये भी पढ़ें - लखनऊ में सीएम योगी ने किया निकाय प्रत्याशियों का प्रचार, बोले- विकास और सुरक्षा के लिए BJP को करें मजबूत
  

संबंधित समाचार