रुड़की: मकान निर्माण को लेकर हो गई मारपीट, सात लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुड़की, अमृत विचार। मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इस कदर बड़ गया कि दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और तलवारें चल गईं। इस मामले में करीब सात लोग घायल हो गए जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्तारगंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था इी बीच दों पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हो गई और फिर मारपीट में सात लोग घयल हो गए। वहीं इलाज के  लिए घायलों को  सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों पक्षों से जुड़े कई लोग पहुंच गए जिसे देखते हुए एहतियातन कोई विवाद ना हो इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार