अयोध्या : पति के प्रचार में पत्नी उतरी मैदान में

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार । नगरीय निकाय चुनाव में अयोध्या नगर निगम से भाजपार के महापौर प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी की धर्मपत्नी ने प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। पति की विजयश्री के लिए वह विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क में जुट गई हैं। 

बुधवार को भाजपा महापौर के प्रत्याशी की पत्नी राजलक्ष्मी ने कृष्णा नगर वार्ड में व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने घर - घर जाकर मतदाताओं से समर्थन के लिए मनुहार की। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट न केवल भाजपा प्रत्याशी बल्कि अयोध्या के विकास में भी सहयोग होगा। 

जनसंपर्क में पूर्व प्रधान राजू भारती , पार्षद प्रत्याशी रमाशंकर निषाद, चंद्र भूषण मिश्रा , रमाकांत निषाद, वार्ड महामंत्री जयप्रकाश साहू ,पंकज कनौजिया, शिवाकांत मिश्रा,शिव बहादुर दुबे, प्रधान ओम प्रकाश पांडे, शीला पांडेय समेत तमाम लोग साथ रहे।

यह भी पढ़ें : बहराइच : पांच हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने पकड़ा

संबंधित समाचार