बहराइच : पांच हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। जरवल रोड पुलिस ने बुधवार को पांच हजार इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म का आरोपी काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से दूर था, जिस पर एसपी ने इनाम घोषित किया था।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हंसना धवरिया के मजरा भवानीपुर निवासी मोहित पुत्र राजेंद्र दुष्कर्म का आरोपी है। मोहित के विरुद्ध 4 फरवरी 2022 को दुष्कर्म का मुकदमा थाने में लिखा गया था। प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया था।

एसपी प्रशांत वर्मा ने उसके ऊपर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया था। बुधवार सुबह नौ बजे आरोपी के क्षेत्र में होने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उपनिरीक्षक अनिल कुमार, संजीत कुमार, सत्येन्द्र कुमार गौतम, महिला आरक्षी पायल पान्डेय, कोमल गुप्ता की टीम ने जरवल रोड तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी : एएसपी ने पूछा बाजार में गांजे का क्या भाव है

संबंधित समाचार