Women's Blind Cricket : भारत ने नेपाल को हराकर श्रृंखला में बराबरी की

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पोखरा। सिमु दास और फूला सारेन के अर्धशतकों की मदद से भारत ने नेपाल को नौ विकेट से हराकर महिलाओं की द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला में 1.1 से बराबरी की। नेपाल ने मंगलवार को पहला मैच जीता था। नेपाल के खिलाफ इस श्रृंखला के लिये भारतीय टीम पहली बार बनाई गई है। 

सिमु को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। तीसरा मैच शुक्रवार को काठमांडो में खेला जायेगा। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाये। जवाब में भारत ने 14 . 3 ओवर में एक विकेट खेाकर लक्ष्य हासिल कर लिया । सिमु ने 66 और फूला ने 65 रन की नाबाद पारियां खेली। 

ये भी पढ़ें:- Big Bash League: स्टार क्रिकेटरों को लुभाने के लिये BBL में बदले नियम, जानें क्या होगा असर

संबंधित समाचार