अयोध्या : ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूल जा रहे बच्चे को रौंदा
अमृत विचार, अयोध्या । जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में अपने चाचा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहे एक छात्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। प्रकरण में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना क्षेत्र के भीखनपुर निवासी अमित कुमार पुत्र स्व. ओम प्रकाश का कहना है कि रोजमर्रा की तरह सुबह 07.30 बजे वह अपने भतीजे कृष्णा को स्कूटी से लेकर उसके स्कूल छोड़ने जा रहा था।
इसी दौरान बगल से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर पीछे बैठा उनका भतीजा कृष्णा उछलकर सड़क पर गिरा पड़ा और ट्रैक्टर-ट्राली ने उसको रौंद डाला। जिससे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टिकराम यादव ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर ही छोड़ भाग निकला। कैंट पुलिस ने प्रकरण में ट्रैक्टर-ट्राली के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चला दुर्घटना कर की धारा में केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
ये भी पढ़ें - बस्ती : कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने दी तहरीर
