बस्ती : कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने दी तहरीर
अमृत विचार, बस्ती । जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेंद्र नाथ तिवारी ने बुधवार को कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। अध्यक्ष ने तहरीर में कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस नेता की ओर से किए गए एक ट्वीट से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है। वह व्यक्तिगत रूप से उनके इस बयान से आहत हुए हैं। लिहाजा उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। सरकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने तहरीर के साथ उदित राज के ट्वीट की कापी भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : भाजपा से बगावत कर बाबा ने पत्नी को मैदान में उतारा, संगठन पर भड़के
