पीलीभीत: भ्रष्टाचार को लेकर तल्ख अंदाज में वार करते दिखे सांसद वरुण गांधी, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमे वह अपनी ही सरकार के एक जनप्रतिनिधि और सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर तल्ख अंदाज में वार करते दिखाई दिए। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया मगर उसे योगी सरकार के एक राज्यमंत्री से जोड़कर देखा जाता रहा। इसकी चर्चाएं भी तेज रही। 

दरअसल पिछले कुछ दिनों से भाजपा की मोदी सरकार के सांसद वरुण गांधी और सूबे की योगी सरकार के एक राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के बयान सोशल मीडिया पर छाए है। अभी कुछ दिन पहले ही सांसद ने चप्पल उठाने की औकात से जुड़ा बयान दिया तो बीती रात एक सभा में दिए गए राज्यमंत्री के बयान को इसके पलटवार से जोड़कर देखा गया। जिससे सियासत गरमा गई थी।

अब सांसद वरुण गांधी का करगेना न्याय पंचायत में दिया बयान सोशल मीडिया पर छा गया है। जिसमे वह शुरूआत एमएसपी से करते हैं। कहा कि एमएसपी क्यों नहीं मिला किसान को? किसान की मांग जायज मांग है। किसान इस देश का आगे जाकर संकट में आने वाला है।

35 साल हो गए हम लोगों को पीलीभीत में। क्या कोई कह सकता है कि हमने एक रुपए का भी भ्रष्टाचार किया। क्या कोई कह सकता है हमने मिल वालों से पैसे लिए? क्या कोई कह सकता है हमने खनन किया या फिर हमने ठेकेदारी की? क्या कोई कह सकता है हमने पीलीभीत में कालोनी काटी?क्या कोई कह सकता है मेरा बाप मझोला में एक मजदूर था? बाकी जाके मैं आ गया और पीलीभीत में एक कालोनी काटने लगा? यह तो मैं कोई नहीं सकता है ना।

उन्होंने जनता से भी पूछा क्या कोई कह सकता है क्या? जब मेरे बाप ने मारुति गाड़ी खड़ी की। तब मेरी दादी ने मेरे बाप से कहा कि हम लोगों ने इस देश को आजाद करने में भूमिका निभाई है। आप एक गाड़ी की कंपनी के मालिक हो गए तो ये छोटी बात है, इसको देश के नाम कर दो।

मेरे पिता जी ने मारुति को देश के नाम कर गए। आज कोई नेता करेगा देश के नाम? लूट रहे है दोनो हाथों से। मारुति कितने की है एक लाख करोड़ की। एक लाख करोड़ को देश के लिए दान दे दिया। आज कोई करेगा देश के नाम? क्या हम गलत कह रहे है..?

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फरियादी को हवालात में डालने पर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी पर एफआईआर

संबंधित समाचार