पिथौरागढ़: नाबालिग लड़की की शादी रुकवाकर पुलिस ने की काउंसलिंग
पिथौरागढ़, अमृत विचार। बुधवार को गंगोली हाट क्षेत्र में नाबालिग लड़की के शादी किये जाने की सूचना पर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की की शादी को रूकवाकर दोनों परिवारों की काउंसलिंग की गयी। परिवार जनों द्वारा कानूनी प्रावधानों की जानकारी के अभाव में अपनी गलती स्वीकार करते हुए लड़की के बालिग होने पर शादी किये जाने के सम्बन्ध में लिखित सहमति दी गयी। पुलिस द्वारा दोनों परिवारों को भविष्य में इस प्रकार का कृत्य करने पर वैधानिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में चेतावनी दी गयी।
