Haldwani News: नंधौर, दाबका और कोसी को लक्ष्य से अधिक मिली खनन की अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन ने उपखनिज की सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद नैनीताल जिले की तीन नदियों में निर्धारित लक्ष्य से अतिरिक्त उपखनिज निकासी की अनुमति दी है। औद्योगिक विकास खनन के अपर सचिव लक्ष्मण सिंह ने गुरुवार की देर सायं इसके आदेश जारी किए हैं।

वन विकास निगम हर वर्ष नदियों में उपखनिज के आकलन के लिए भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून से सर्वे कराता है। इस वर्ष भी संस्थान के विशेषज्ञों की टीम ने गौला, नंधौर, कोसी, दाबका का सर्वे किया। टीम ने सर्वे रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। 

रिपोर्ट के आधार पर शासन ने नंधौर-कैलाश नदी में निर्धारित लक्ष्य से 89,250 घनमीटर (करीब 1,96,350 टन) अतिरिक्त, दाबका नदी में 24,000 घनमीटर (52,800 टन) और कोसी नदी में 1,20,000 घनमीटर (264000 टन) अतिरिक्त उपखनिज निकासी की अनुमति दी गई है। 

साथ ही वन निगम को निर्देशित किया है कि खनन सत्र 2022-23 में ही इस उपखनिज की निकासी करनी होगी। खनन सत्र 1 अक्टूबर से 31 मई तक होता है। अब खनन सत्र में 34 दिन बाकी हैं। वन निगम को इन 34 दिनों में इस अतिरिक्त उपखनिज की निकासी करनी होगी। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: शहर में AC व कूलर की बढ़ी डिमांड, बिजली की आपूर्ति में पांच मिलियन यूनिट का इजाफा

संबंधित समाचार