यूपी निकाय चुनाव: जौनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिये वोट मांगेंगे इमरान प्रतापगढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुये पार्टी के वरिष्ठ नेता इमरान प्रतापगढी ने कहा है कि वह पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह डब्बू ने गुरूवार को कहा कि नगर निकाय चुनाव में जनता का जिस तरह से कॉंग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन मिल रहे है उससे लगता है कि कॉंग्रेस की अच्छी सीटे निकल रही है।

जिले में प्रचार करने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई बड़े नेता आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ी के अलावा सिने तारिका नगमा, प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रन्तीय अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव नदीम जावेद, प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान समेत कई नेता यहां प्रचार करने आयेंगे।

यह भी पढ़ें:-अलीगढ़ : निकाय चुनाव में बागियों से परेशान है भाजपा

संबंधित समाचार